जबलपुर। बीएसएनएल सीटीओ कैंपस में पेड़ों की कटाई के मामले में कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त और वनमंडल अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। बता दें कि बीएसएनएल के अधिकारी पेड़ों पर घोसले बनाकर रह रहीं चिड़ियों की चहचहाट से नाराज थे। उन्होंने पेड़ ही कटवा दिए। चिड़ियों के घोसलों में अंडे भी थे। सब मर गए।
कलेक्टर भरत यादव ने निगमायुक्त और वनमंडल अधिकारी से पूछा है कि पेड़ों की कटाई-छंटाई की अनुमति क्यों दी गई? अनुमति देने के पहले संबंधित अधिकारी द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया था या नहीं? कलेक्टर ने इस बारे में पूरी रिपोर्ट शीघ्र पेश करने और प्रकरण में दोषी व्यक्ति के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का ब्योरा तलब किया है।
पेड़ काटने से हुई थी पक्षियों की मौत
विदित हो कि बीएसएनएल कैंपस में लगे पेड़ों में बड़ी संख्या में पक्षियों ने घौंसले बना रखे थे। बीएसएनएल के अधिकारियों को बदबू आ रही थी। लिहाजा अधिकारियों ने पेड़ ही कटवा दिए। पेड़ों की कटाई-छंटाई करने से पक्षियों के घौंसले तोड़े गए, दर्जनों पक्षी मर गए थे। इस मामले में कलेक्टर के निर्देश पर वन विभाग द्वारा वन अपराध का प्रकरण भी कायम किया गया है।