नई दिल्ली। यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो तैयारियां शुरू कर दीजिए। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने 1 अक्टूबर, 2019 से 31 मार्च, 2021 तक आयोजित होने वाले एग्जाम का नया कैलेंडर प्रकाशित कर दिया है। कैलेंडर में वेकंसी के लिए विज्ञापन जारी होने की तारीख, ऐप्लिकेशन शुरू होने की तारीख, आवेदन की आखिरी तारीख और परीक्षा की तारीख का उल्लेख किया गया है।
एसएससी कैलेंडर में अक्टूबर 2019 सेलेकर मार्च 2021 तक आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं की तारीखें हैं। परीक्षाओं की तारीखों के अलावा कैलेंडर में और सभी जानकारी भी दी गई हैं। एसएससी कैलेंडर के मुताबिक, कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जामिनेशन-2019 (टियर-I) के लिए विज्ञापन 22 अक्टूबर, 2019 को जारी किया जाएगा। सीजीएल 2019 सीबीई एग्जाम 2-11 मार्च, 2020 तक जारी किया जाएगा।
कंबाइंड हायर सेकंड्री एग्जामिनेशन-2019 (टियर-I) के लिए विज्ञापन 3 सिदंबर, 2019 को जारी किया जाएगा और कंप्यूटर आधारित परीक्षा 16 से 27 मार्च, 2020 तक होगी।
एसएससी एमटीएस 2019 का दूसरा पेपर 26 नवंबर, 2019 को होगा जबकि एसएससी सीपीओ 2019 का पहला पेपर 9 से 13 दिसंबर, 2019 तक होगा। परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर, 2019 है। दूसरा पेपर 21 जून, 2020 को होगा। मल्टि टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ एग्जाम-2020 का आयोजन 21 मार्च, 2021 को होगा।