WEDDING WISH सेवा में कमी की दोषी, उपभोक्ता फोरम ने जुर्माना ठोका

Bhopal Samachar
चंडीगढ़। WEDDING WISH के नाम से संचालित होने वाली WEDDINGWISH.CO वेबसाइट की संचालक कंपनी WEDDING WISH PVT LTD को उपभोक्ता फोरम ने सेवा में कमी का दोषी पाया है। मैट्रिमोनियल सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी पर कोर्ट ने कानूनी खर्च और ब्याज के तौर पर 62,000 रुपए याचिकाकर्ता को देने का आदेश दिया है। उपभोक्ता फोरम ने अपने आदेश में 'वेडिंग विश' को आदेशित किया है कि वो अपने क्लाइंट को 50,000 रुपए सर्विस चार्ज 9% सालाना ब्याज के साथ लौटाए। साथ ही 7000 रुपए मुआवजे और 5000 रुपए कानूनी खर्च का भी क्लाइंट को भुगतान करने के लिए कहा। 

WEDDING WISH की शिकायत किसने और क्यों की थी

सुरेंद्र पाल सिंह चहल और उनकी पत्नी नरेंद्र कौर चहल ने चंडीगढ़ उपभोक्ता फोरम में 6 दिसंबर 2018 को शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि वो 2017 में अपनी डॉक्टर बेटी (हरियाणा सरकार के साथ मेडिकल अफसर) के लिए योग्य दूल्हा तलाश रहे थे। तब वेडिंग विश प्राइवेट लिमिटेड ने उनसे अपनी सेवाएं देने के लिए संपर्क किया। चहल परिवार के मुताबिक लड़की के मांगलिक होने की वजह से मैट्रिमोनियल सर्विस प्रोवाइडर से कहा गया कि वो चंडीगढ़ और आसपास के जाट समुदाय के डॉक्टर लड़कों के प्रोफाइल उपलब्ध कराएं जो मांगलिक हों। 

WEDDING WISH प्रोफाइल उपलब्ध कराने में गलती की

चहल परिवार ने मैट्रिमोनियल एजेंसी के साथ 26 सितंबर, 2017 को सर्विस एग्रीमेंट किया और रॉयल पैकेज की सदस्यता के लिए 50,000 रुपए का भुगतान किया। उपभोक्ता फोरम को दी शिकायत में चहल परिवार ने कहा कि जो प्रोफाइल उपलब्ध कराए गए, वो ना वादे के मुताबिक थे और ना ही हमारी जरूरत को पूरा करते थे। 

WEDDING WISH ने पैसे वापस नहीं लौटाए

काफी समय बेकार होने के बाद चहल परिवार ने 'वेडिंग विश' को सर्विस चार्ज ब्याज समेत लौटाने के लिए 22 अक्टूबर 2018 को कानूनी नोटिस भेजा। चहल परिवार के मुताबिक मैट्रिमोनियल फर्म ने इस नोटिस का जवाब तक देने की जहमत नहीं उठाई। इसी के बाद चहल परिवार को उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

WEDDING WISH PRIVATE LIMITED

Wedding Wish Private Limited is a Private incorporated on 15 May 2013. It is classified as Non-govt company and is registered at Registrar of Companies, Chandigarh. Wedding Wish Private Limited's Corporate Identification Number is (CIN) U74900CH2013PTC034487 and its registration number is 34487.Its Email address is aditi2504@gmail.com and its registered address is SCO 226 TOP FLOOR SECTOR 36 D CHANDIGARH Chandigarh CH 160036 IN 

Directors of WEDDING WISH PRIVATE LIMITED

ADITI BHATIA SINGLA Director 15 May 2013
VIBHA Director 03 April 2019
DEEPA Director 03 April 2019

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!