भोपाल। मध्यप्रदेश में प्याज कितनी मूल्यवान हो गई है यह घटना इसका पुख्ता प्रमाण है। महाराष्ट्र के नासिक शहर से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रही 2000000 रुपए मूल्य की प्याज मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर में चोरी कर ली गई। मजेदार बात यह है कि चोरों ने ट्रक नहीं चुराया, केवल प्याज चुराई और चौंकाने वाली बात यह है कि शिवपुरी पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया है।
महाराष्ट्र के नासिक से मध्य प्रदेश के शिवपुरी आए व्यापारी प्रेमचंद शुक्ला ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि उन्होंने जावेद नाम के ट्रांसपोर्टर को नासिक से गोरखपुर के लिए उसके ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 8318 में लगभग 20 लाख की प्याज गोरखपुर के लिए रवाना की थी लेकिन माल रास्ते में ही गायब कर दिया गया। ट्रक शिवपुरी में मिल गया लेकिन प्याज गायब है।
आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के लिए नासिक के व्यापारी प्रेमचंद शुक्ला शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से भी मिले। एसपी शिवपुरी ने उनके शिकायती आवेदन पर जांच का भरोसा दिलाया है लेकिन अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। व्यापारी प्रेमचंद शुक्ला ट्रक के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराना चाहते हैं।