मप्र सनाढ्य समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन 22 दिसंबर को

Bhopal Samachar
भोपाल। मप्र सनाढय समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन भोपाल में रविवार 22 दिसंबर को 10 बजे से 5 बजे तक स्थानीय रामलीला ग्राउण्‍ड, बीएचइएल बरखेडा में होगा। कार्यक्रम संयोजक मोहन शर्मा घंटे वाले एवं महामंत्री लक्ष्‍मीनारायण शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश सनाढय समाज द्वारा विशाल आयोजन समाज बंधुओं का होने जा रहा है। 

सम्‍मेलन में भोपाल इंदौर एवं अन्‍य जिलों का वैवाहिक विशेषांक का संयुक्‍त प्रकाशन किया जायेंगा । मप्र सनाढय समाज के अध्‍यक्ष रामबाबू शर्मा ने बताया कि प्रकाशन हेतु प्रविष्‍टी प्राप्‍त करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर है । प्रविष्‍टी फार्म भोपाल में बृजवासी मिष्‍ठान भण्‍डार चिंतामन चौराहा, मिलन केटरिंग भेल बरखेडा, मॉ भवानी शिव मंदिर हबीबगंज स्‍टेशन परिसर, 37 सर्वधर्म सी सेक्‍टर कोलार, पाराशर मेडिकल स्‍टोर लालघाटी,गोकुल स्‍वीटस 11 नम्‍बर बस स्‍टॉप पर उपलब्‍ध है एवं भरे हुए फार्म भी इन्‍ही स्‍थानों पर जमा किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि लगभग 1100 रजिस्ट्रेशन युवक-युवतियों के हो चुके हैं। कार्यक्रम संरक्षक मोहन शर्मा घंटे वाले ने बताया कि इस कार्यक्रम में गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों के युवक- युवतियां और उनके परिजन भी शामिल होंगे।

सम्‍मेलन की तैयारियां विगत कई दिनों से की जा रही हैं। सम्‍मेलन की तैयारी हेतु अनेक समितियों का गठन किया गया है जिसमें पं. जगदीश शर्मा, दिनेश उपाध्‍यय, वैभव मुखरैया, विनोद गोस्‍वामी, मोहनबाबू शर्मा, सुधीर पाराशर, केपी शर्मा, अनिल उपाध्याय, देवेंद्र पटसरिया, देवेंद्र त्रिगुणायक, पवन पाठक, पंडित विष्णु राजोरिया, बृजमोहन शर्मा, लीला कृष्ण राजोरिया, रामसेवक शर्मा, राम नारायण अवस्थी, सुनील उपाध्याय, जगदीश मुद्गल, संजय मुद्गल, ओपी शर्मा, रोहित शर्मा, आलोक व्यास, केशव लवानिया आदि को सम्मिलत किया गया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!