अयोध्या ड्यूटी पर तैनात 5 पुलिस कर्मचारी व्हाट्सएप पर चैटिंग कर रहे थे, सस्पेंड | JABALPUR NEWS

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एसपी अमित सिंह ने 5 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। इन सभी पर आरोप है कि यह उस समय व्हाट्सएप पर चैटिंग कर रहे थे जबकि इनकी ड्यूटी संवेदनशील इलाके में थी। जब यह सभी पुलिस कर्मचारियों व्हाट्सएप पर चैटिंग कर रहे थे तभी एसपी वहां पहुंच गए।

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सिंह ने रविवार को बताया कि सुरक्षा में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान व्हाट्सएप पर चैटिंग करने के आरोप में निलंबित किया गया है। इन पुलिसकर्मियों को शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। एसपी ने संवेदनशील इलाकों में औचक निरीक्षक के दौरान इन पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया पर व्यस्त देखा था। 

अयोध्या मामले में शनिवार को उच्चतम न्यायालय के निर्णय के मद्देनजर शहर में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं। सिंह ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में 2,500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और लगभग 25 अस्थायी पुलिस चौकियां बनाई गयी हैं। इसके अलावा पुलिस पूरे शहर में चौकसी गश्त कर रही है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!