536 पीएससी पास उम्मीदवारों के नियुक्ति आदेश जारी होंगे: उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी

भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की ओर से आधिकारिक बयान आया है। उनके बयान के अनुसार पीएससी चयनित उम्मीदवारों के लिए 3155 पद रिक्त हैं परंतु 18 विषयों का मामला न्यायालय में लंबित है। 16 विषय में 536 उम्मीदवारों की नियुक्ति आदेश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।

उन्होंने जानकारी दी कि पीएससी से चयनित किए जाने वाले लगभग 3155 पद खाली हैं। इनमें से 18 विषयों के 124 सहायक प्राध्यापकों, 200 क्रीड़ा अधिकारियों और 212 ग्रंथपालों के नियुक्ति आदेशों की प्रक्रिया जारी है। अठारह विषयों के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण लंबित हैं। शेष 3 विषयों में विभागीय प्रक्रिया संचालित है।

मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जहाँ पर पीएससी से चयनित उम्मीदवारों की पद-स्थापना के लिए ऑनलाइन विकल्प की व्यवस्था की गई थी। बता देगी पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापक संघ के बैनर तले एक रैली का आयोजन किया गया है। सभी प्रदर्शनकारी नियुक्ति आदेश की मांग कर रहे हैं। वह भोपाल की तरफ बढ़ रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!