शहडोल। अपर कलेक्टर शहडोल ने जानकारी दी है कि पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के पाचवें चरण की काउंसलिंग शहडोल जिले की प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों के सत्यापान एवं मूल दस्तावेजों का परीक्षण 15 दिसम्बर 2019 प्रात: 10:30 बजे से कार्यालय कलेक्टर के अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा कक्ष क्रमांक 30 में किया जाऐगा।
काउंसलिंग में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को निम्न दस्तावेज की मूल प्रति स्वयं के द्वारा प्रमाणित सम्पूर्ण दस्तावेजों की छायाप्रति लाना अनिवार्य है। स्नातक उपाधि की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जारी डिग्री, आयु संबंधी प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र अथवा 10 वीं बोर्ड की अंकसूची,
मूलनिवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, नि:शक्तजनों हेतु नि:शक्तता का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिकों हेतु प्रमाण पत्र, निर्धारित प्रारूप में नोटरी द्वारा सत्यापति शपथ पत्र, शपथ पत्र का प्रारूप सीएलआर वेबसाईट Landrecord.mp.gov.in पर भी उपलब्ध है।