इंदौर। शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्र. 39 अहिल्या पल्टन के चार-पांच छात्र बैंक में जमा यूनिफॉर्म की राशि निकालने पहुंचे तो पता चला कि खाते में रुपए कम हो गए हैं। पता चला बैंक ने मनमाने चार्ज काट लिए हैं जबकि वो नियमविरुद्ध है।
शिक्षा विभाग ने 600-600 रुपए खाते में जमा करवाए थे। किसी छात्र के खाते से 185 तो किसी के खाते से 236 रुपए काट लिए गए। दरअसल, खाते में मिनिमम बैलेंस के चलते यह राशि काट ली गई। बता दें कि सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों के बैंक खातों से इस तरह के शुल्क नहीं काटे जा सकते। वो जीरो बैेलेंस अकाउंट होते हैं।
डीपीसी अक्षय सिंह राठौर का कहना है हितग्राही उन्मूलक की राशि बैंक द्वारा नहीं काटी जा सकती है। अगर ऐसा कहीं हुआ है तो हम इसको दिखवाएंगे और वरिष्ठ अफसरों से बात करके उस राशि को वापस दिलवाने में मदद करेंगे।