ग्वालियर। दाल की कीमतें इस साल फिर उछाल पर हैं। विशेषकर सबसे अधिक खपत वाली तुअर की दाल पंद्रह दिन में 15 रुपए प्रति किलो महंगी हुई है। तुअर दाल 80 रुपए किलो थी, अब उसके फुटकर दाम 95 रुपए हो गए हैं। 80 रुपए वाली उड़द मोगर भी बढ़कर 100 रुपए किलो बिक रही है।
कारोबारियों के अनुसार, ग्वालियर में तुअर दाल महाराष्ट्र से आती है। सबसे बड़े उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में अधिक बारिश से उत्पादन कम हुआ है इसलिए तुअर दाल के दाम बढ़ गए है। व्यापारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में इसकी कीमतें चार से पांच रुपए प्रति किलो तक और उछल सकती हैं।
200 रु. प्रति किलो बिक चुकी है तुअर दाल
साल 2015 में तुअर दाल 200 रुपए प्रति किलो बिक चुकी है। सरकार द्वारा आयात करने और किसानों द्वारा पैदावार बढ़ाने से वर्ष 2016 से तुअर दाल कीमतें कम होना शुरू हुई थीं। वर्ष 2018 में कीमतें पूरी तरह निम्न स्तर पर आ गई थीं। अब इस साल कीमतें फिर बढ़ना शुरू हो गई हैं।
150 क्विंटल दालों की रोजाना खपत
ग्वालियर में सभी दालों की रोजाना खपत करीब 150 क्विंटल है। इनमें अकेले तुअर 70, मूंग 30 और उड़द दाल की खपत 30 क्विंटल के करीब रहती है। फिलहाल तीनों दालों की कीमतें बढ़ने से खपत घटकर क्रमश: 60 और 25, 25 क्विंटल रह गई है।