भोपाल। अयोध्या मामले में निर्णय की तारीख तय होने के बाद कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। इस आदेश के तहत सभी स्कूल यानी सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जा सकते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार सभी प्रकार की स्कूल, सरकारी एवं प्राइवेट, फिर वह चाहे किसी भी शिक्षा बोर्ड से एफिलेटेड हो। मदरसे या अनुदान प्राप्त स्कूल। प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल तक। फिर चाहे वह अनरजिस्टर्ड प्ले स्कूल ही क्यों ना हो। सभी बंद रखे जाएं। कानून और व्यवस्था की स्थिति के लिए पुलिस को हाई अलर्ट पर रख दिया है।
प्रशासन की ओर से पुलिस से आग्रह किया गया है इस बात का ध्यान रखें एवं वाहनों का संचालन ना हो। यदि कोई स्कूल बस स्कूल वाहन बच्चों को लाता ले जाता दिखाई दे तो उसे रोककर वापस भेजें एवं कार्यवाही करें। आरटीओ से आग्रह किया गया है कि वह अपना अमला तैनात करें।