भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह ने अपने समर्थकों के साथ कमलनाथ सरकार द्वारा विधायक विश्राम गृह निर्माण के लिए पेडों की कटाई के विरोध में रैली निकाली एवं प्रदर्शन किया।
भोपाल को दिल्ली जैसा प्रदूषित करना चाहती है कांग्रेस
श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह ने कहा कि पुरानी जेल मुख्यालय के पास कांग्रेस सरकार द्वारा नया विधायक विश्राम बनाने को लेकर हजारों पेड़ काटे जा रहे हैं। जबकि पुराने विधायक विश्राम गृह को दुरूस्त किया जा सकता है। तत्कालीन भाजपा सरकार ने इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली में वृक्षों की कमी के कारण प्रदूषण गहराता जा रहा है। अब बिना मास्क लगाए लोग नहीं रह पा रहे है। वैसा ही हाल अब प्रदेश कांग्रेस सरकार भोपाल में करने जा रही है। वृक्ष बचाओ और पर्यावरण बचाओ को लेकर पुरानी जेल से लेकर कंट्रोल रूम तक रैली के रूप में सरकार को चेताया।
जब तक शरीर में जान है पेड़ नहीं कटने दूंगा
उन्होंने जनता से अपील की है कि हम सब मिलकर भोपाल की हरियाली को बचाएंगे और नया विधायक विश्राम गृह के लिए हजारों पेड़ों की जो कुर्बानी दी जा रही है, उसके लिए जब तक हमारी जान रहेगी, तब तक पेड़ों की रक्षा करते रहेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री श्री अनिल अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष श्री राम बंसल, श्री राजेंद्र गुप्ता श्री पप्पू विलास, श्री नितिन दुबे श्री निखिलेश मिश्रा, श्री पप्पू पारवे, श्री भगवत रघुवंशी, श्री राजकुमार विश्वकर्मा, श्री राहुल पचौरी, श्री अमित जैन, श्रीमती कमलेश यादव, श्री राकेश सोनी श्री कमलेश चौहान, श्री मनीष शुक्ला, श्री अमित राठौर, श्री मुकुल राठौर, श्री सचिन राठौर, श्री महेश ठाकुर, श्री बलराम प्रजापति सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।