ग्वालियर। सीएम हैल्पलाइन के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण की प्रगति के लिए पूर्व में निर्देशित किए जाने के पश्चात भी कार्य में अधिकारियों द्वारा रूचि नहीं ली गई।
इस कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम वर्मा ने जनपद पंचायत भितरवार के सीईओ अशोक शर्मा, खण्ड पंचायत अधिकारी राम गोपाल, सीईओ जनपद पंचायत मुरार शैलेन्द्र यादव एवं प्रभारी खण्ड पंचायत अधिकारी प्रमोद सगर को कर्तव्य विमुख आचरण, स्वेच्छाचारिता, वरिष्ठ के आदेशों की अवहेलना एवं उदासीनता के कारण दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं।
सीएम हैल्पलाइन की प्रगति की समीक्षा उपरांत पाया गया कि जनपद पंचायत मुरार द्वारा कुल प्राप्त शिकायतों में मात्र 55 प्रतिशत तथा जनपद पंचायत भितरवार द्वारा मात्र 50 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण किया गया है।