इंदौर। MSC की परीक्षा तिथि घोषित हाेने से नाराज छात्रों ने गुरुवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। एमएससी के पहले और तीसरे वर्ष के विवि पहुंचे छात्रों ने आरोप लगाया कि अभी तो सिर्फ 30 से 40 दिन की पढ़ाई हुई और एक्जाम की डेढ निकाल दी गई। यह पूरी तरह से गलत है।
छात्रों ने डेट आगे बढ़ाने की मांग करते हुए मेन गेट बंद कर प्रदर्शन किया। वहीं एनएसयूआई (NSUI) के छात्र नेता विकास नंदवाना ने कुलपति से छात्रों के हित के लिए धरने पर बैठने की बात कही। नंदवाना ने बताया कि एमएससी फर्स्ट ईयर और थर्ड ईयर के बच्चे यहां आए हुए हैं। इनकी एक्जाम डेट निकाल दी गई है। इनका कहना है कि हमने ये डेट एकेडमिक कलेंडर के हिसाब से निकली है। उसी अनुसार एक्जाम करवाए जा रहे हैं। हमारा कहना है कि यदि एकेडमिक कलेंडर का पालन ही करना है तो इसे बच्चों पर क्यों थोप रहे हैं।
यदि इसी हिसाब से व्यवस्था करनी थी तो सत्र के स्टार्ट होते ही करनी थी। 30 से 40 दिन की पढ़ाई के बाद एक्जाम लिया जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध है। हम इसी बात का विरोध कर रहे हैं।