भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दारू पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कुछ लोग शराब पीते नजर आ रहे हैं। दावा किया गया है कि जहां दारू पार्टी चल रही है वह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का विधान सभा कक्ष है।
सूत्रों का कहना है कि इस दारू पार्टी में खुद को खेल अधिकारी बताने वाले सीजे जॉयशन और उनके साथ काम करने वाले अभय श्रीवास्तव, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रमोद लोधी, टाइपिस्ट अभिलाष सक्सेना दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिखाओ दारू पार्टी चलती नजर आ रही है।
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का बयान भी आया है। बयान चौंकाने वाला है। जिस दारू पार्टी के बारे में पूरे शिक्षा विभाग को पता है। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना कहते हैं कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। डीयू सक्सेना को पता नहीं है कि उनके कार्यालय में क्या हो गया। खुद को खेल अधिकारी बताने वाला सीजे जॉयसन के बारे में डीईओ ने कहा कि जॉयसन खेल अधिकारी नहीं है, बल्कि सहायक ग्रेड 3 के पद पर खेल कोटे से पदस्थ हैं।