हिंदू धर्म के शास्त्रों में धन प्राप्ति के लिए कर्म और उद्यम यानी परिश्रम और क्रिएटिविटी कोई सबसे श्रेष्ठ उपाय बताया गया है। नौकरी या व्यापार परिश्रम की श्रेणी में आते हैं जिसके जरिए ज्यादातर लोग धन कमाते हैं लेकिन पैसा कमाने की इस रास्ते में कांटे बहुत होते हैं। कई ज्ञात अज्ञात शत्रु नुकसान पहुंचाते हैं। कई विघ्न बाधाएं आती है।
हिन्दू धर्म में भगवान श्री गणेश को विघ्रहर्ता माना गया है, इसलिए नौकरी या व्यापार में धन लाभ एवं सफलता के लिए ही विशेष गणेश मंत्र के जप का उपाय बताया गया है, जो प्रतिदिन घर से निकलने से पहले, दुकान खोलने या ऑफिस पहुंचने के बाद श्री गणेश को गंध, अक्षत, फूल, धूप व दीप चढ़ाकर जरूर करें। पूजा सामग्री न होने पर मानस या मन ही मन सामग्रियों को अर्पित करें।
ganesh mantra for career success
ॐ गणेश महालक्ष्यै नम:
इस गणेश मंत्र का जप प्रतिदिन खासतौर पर बुधवार, चतुर्थी पर करना न केवल नौकरी या कारोबार में धन हानि से बचाता है बल्कि लगातार सफलता देने वाला माना गया है।