होटल विक्टोरिया विंटेज में आग लगी, दो की जान खतरे में | GWALIOR NEWS

Bhopal Samachar
ग्वालियर। रविवार दोपहर अचलेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित होटल विक्टोरिया विंटेज में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। आग में दो लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। 

घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार होटल के तलघर में स्थित लजीज रेस्टोरेंट से आग लगना प्रारंभ हुई जो कुछ ही पलों में होटल की ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई। यह होटल शहर के अचलेश्वर महादेव मंदिर के पास एक मॉल के पास है। आग की सूचना मॉल के अंदर लोगों को लगी तो वे भी बाहर निकल आए। आस-पास भीड़ जमा हो गई। 

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले इंदौर की गोल्डन गेट होटल में आगजनी की घटना हुई थी। उस घटना में होटल पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!