अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश मिली: हत्या या आत्महत्या | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। जनकगंज थाना क्षेत्र के मेंहदी वाले सैय्यद गोल पहाडिय़ा के पास बड़े झरने के पास एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की लाश का पता चलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को निगरानी में ले लिया। फिलहाल पता नहीं चल सका है कि महिला कौन है और कहां की रहने वाली है। महिला हादसे का शिकार हुई या फिर उसके साथ कोई घटना घटी है।

बुधवार की सुबह बड़े झरने के पास गोल पहाडिय़ा पर वहां से गुजर रहे लोगों को एक महिला की लाश पड़ी मिली। लाश मिलने का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। महिला का शव करीब आठ से दस दिन पुराना था और उसे जानवरों ने चीथ लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल टीम को भी बुला लिया गया।

मौके पर पहुंचे अफसरों का मानना है कि महिला की मौत पहाड़ी से गिरने से हुई। उसे धक्का देकर गिराया गया या फिर वह हादसे का शिकार हुई, इसका पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिनाख्ती के लिए आस-पास के लोगों के साथ ही अन्य थानों को भी सूचना दे दी है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });