
पूरे कार्यक्रम स्थल को भी डिस्पोजेबल फ्री बनाया जाएगा। बैठक के दौरान कार्यक्रम की प्रशासन, सुरक्षा, स्वच्छता, पार्किंग, यातायात, अग्निशमन आदि व्यवस्थाओं की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर, कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव, एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र, नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद थे। त्रिपाठी ने अधिकारियों से कहा, यह महत्वपूर्ण आयोजन है, इसके मद्देनजर सभी विभाग अपने से जुड़ी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
बैठक में आयोजकों से कहा, वे सभी आवश्यक अनुमतियां समय से ले लें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, आगमन-निर्गमन, पार्किंग, प्रवेश आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कार्यक्रम में टीवी इंडस्ट्री के 70 कलाकार शामिल हो रहे हैं। इनमें कपिल शर्मा मुख्य आकर्षण होंगे। वे कार्यक्रम को होस्ट करेंगे। इसके अलावा कुल 200 आर्टिस्ट कार्यक्रम में अलग-अलग ग्रुप परर्फार्मेंस देंगे।