इंदौर। स्वच्छता में तीन बार नंबर वन आने के बाद अब लोक परिवहन की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नई पहल शुरू की जा रही है। इसके लिए 100 नए ई-रिक्शा शुरू किए जा रहे हैं। इनकी ड्राइवर महिलाएं रहेंगी। इसका उद्देश्य है कि लोगों को घर से नजदीकी बस स्टॉप तक कनेक्टिविटी दी जाए, जिससे लोग कम से कम अपने वाहनों का उपयोग करें।
ई रिक्शा में यात्रियों को मोबाइल चार्जर, वाई-फाई, पेटीएम, रेडियो और जीपीएस जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। महिलाएं रिक्शा चलाने की ट्रेनिंग भी ले रही हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) और नगर निगम मिलकर ये सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री कमलनाथ 7 दिसंबर को करेंगे। लोगों को घर से बस स्टॉप (स्टार्ट एंड लास्ट) तक कनेक्टिविटी दी जाएगी।
ई-रिक्शा के रूट भी तय किए जाएंगे। इसकी शुरुआत सबसे पहले विजय नगर और भंवरकुआं चौराहा से होगी। रिक्शा सुबह 10 से शाम 6 बजे तक चलेंगे। इसे लोग एआईसीटीएसएल के चलो एप से भी बुक कर सकेंगे।