इंदौर। महिला का पति घर लाकर अंडे खा रहा था। अंडे खाकर उसने अपनी शाकाहारी पत्नी से प्लेट उठाने का कहा। पत्नी ने जब कहा कि मैं अंडे नहीं खाती हूं तो प्लेट क्यों उठाऊं। यह बात पति को बुरी लग गई। उसने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। बाद में पत्नी पुलिस के पास पहुंची और प्रकरण दर्ज कराया।
फरियादी रक्षा राठौर (Raksha Rathore) निवासी सुदामानगर ने पुलिस को बताया कि मेरे पति लखनसिंह राठौर (Lakhan Singh Rathore) बाजार से घर पर अंडे लाकर खा रहे थे। अंडे खाने के बाद मुझे प्लेट उठाने को बोला तो मैंने कहा मैं अंडे नहीं खाती हूं और न ही उसके बर्तन उठाती हूं। इसी बात को लेकर मेरे पति ने मुझे गालियां दीं। मैंने गाली-गलौज करने से मना किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने जमकर पीटा और मेरा गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया।
बोले कि अगर मेरे साथ रहना है तो जैसे मैं कहूंगा वैसा ही करना होगा। पुलिस ने महिला रक्षा राठौर की शिकायत पर पति लखन सिंह राठौर पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।