इंदौर। कलेक्टोरेट कार्यालय (Collectorate Office) में मंगलवार सुबह जनसुनवाई चल रही थी। अचानक यहां हडक़ंप की स्थिति तब बन गई जब एक कर्मचारी ने पानी समझकर एसिड पी लिया। कर्मचारी का नाम प्रदीप द्विवेदी (Pradeep Dwivedi) बताया जा रहा है।
प्रदीप द्विवेदी चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत है। साथी उसे इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल (MY Hospital) लेकर पहुंचे। द्विवेदी ने बताया कि सुबह 8 बजे कलेक्टोरेट पहुंचा था। वह कमरा नंबर 116 में काम करता हूं। सबसे पहले उसने कमरे की सफाई करवाई और फिर काम से नीचे गया। वहां से लौटा तो पास में एक बोतल रखी थी, उसने उसे पानी समझकर पी लिया। पीते ही जलन के कारण वह चीख उठा। आवाज सुन दूसरे कमरों में काम कर रहे साथी तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने बोतल में एसिड देख उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों के अनुसार अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। अफसरों ने प्रकरण संबंधित विभाग को दिए हैं।