ऑपरेशन के बीच में से नर्स चली गई, बोली मेरी ड्यूटी खत्म हो गई | INDORE NEWS

इंदौर। एमवाय अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में लापरवाही का एक मामला सामने आया है। इसमें ऑपरेशन से पहले ड्यूटी खत्म होने पर नर्स अस्पताल से चली गई। 

डॉक्टर ने ऑपरेशन से पहले औजार लाने का आदेश दिया तो पता चला कि ड्यूटी नर्स नहीं है। डॉक्टरों की शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल ने नर्स को निलंबित कर दिया है। मामला 8 नवंबर का है। ऑपरेशन थिएटर में दोपहर दो बजे एक सीजर किया जाना था। इसके लिए तैयारी की जा रही थी। 

उस समय ऑपरेशन थिएटर में नर्स विनीता की ड्यूटी थी, लेकिन कुछ देर तक नहीं आने पर पता चला वह देवास गई है। इसकी शिकायत मेडिकल कॉलेज डीन तक पहुंची। डीन ने विभागाध्यक्ष से जानकारी मांगी व कार्रवाई करते हुए नर्स को निलंबित कर दिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!