इंदौर। लेडी डॉन के नाम से बदनाम एक महिला अपराधी ने पति द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने शिकायत तो लिख ली है लेकिन मीडिया के सवालों का जवाब देने से बचती दिखाई दे रही है। अपराध जगत में सक्रिय फरियादी महिला पर पहले से कई अपराध दर्ज है।
सरकारी अधिकारियों को बंधक और हत्या की साजिश की थी सपना
छत्तीसगढ़ के दो सरकारी अधिकारियों को बंधक (Kidnapping) बनाकर उनकी हत्या की साजिश रचने के केस में पूर्व में सपना को गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के अनुसार बाणगंगा थानाक्षेत्र के भवानी नगर में रहने वाली सपना साहू (Sapna Sahu) ने डायल 100 पर फोन कर अपने पति विनोद साहू (Vinod Sahu) द्वारा पीटने किए जाने की बात कही थी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सपना और उसके पति विनोद को थाने ले आई।
थाने में सपना ने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। सपना ने मीडिया को बताया कि विनोद मुझे रास्ते से हटाना चाहता है इसलिए वह रविवार सुबह वह घर आया और मुझे जमकर पीटा। मारपीट के दौरान विनोद ने मुझे सीढ़ियों से धक्का दे दिया, जिससे मुझे सिर और अन्य जगह चोट लगी।