कटनी। कुठ्ला थाना अंतर्गत बस स्टेंड क्षेत्र स्थित मोटर वाहनों के यूनिवर्सल पंप बनाने का काम करने वाले पप्पी उर्फ प्रवीण पिता गोविंद मोंगिया 55 वर्षीय सतना निवासी दोपहर के समय दुकान के ऊपर स्थित कमरे में खुद की लाईसेंसी रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली गई।
गोली की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक एम पी प्रजापति, कुठ्ला थाना प्रभारी विपिन सिंह व माधवनगर थाना की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए और पंचनामा कार्यवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवा दिया है।
समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के हाथ भी ऐसे कोई सुराग नहीं लगा है जो आत्महत्या के कारणों की ओर संकेत करता हो। पीएम रिपोर्ट के बाद और परिवारजनों से पूछताछ के दौरान ही आपको ही खुलासा हो सकेगा।