शिक्षक भर्ती का सत्यापन शुरू होने वाला है, अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बने | Khula Khat

कैलाश विश्‍वकर्मा। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया आगामी माह से प्रारंभ हो रही है किन्‍तु आज दिनांक तक अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र सरकार द्वारा नहीं बनाये गये हैं जबकि मध्‍यप्रदेश शासन स्‍कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक/एफ 01-119/2018/20-1 दिनांक 28/08/2018 के पेज नम्‍बर 5 में कण्‍डिका 7 में स्‍पष्‍ट लिखा है कि अतिथि शिक्षक द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये आवेदन पत्र प्रेषित करते समय अतिथि शिक्षक के रूप में किये गये कार्य अनुभव को उल्‍लेखित करना अनिवार्य होगा। पात्रता परीक्षा अर्ह होने के पश्‍चात अतिथि शिक्षक के द्वारा आवेदन में उल्‍लेखित किये गये कार्य अनुभव के सत्‍यापन की प्रक्रिया हेतु विस्‍तृत निर्देश पृथक से जारी किये जायेंगे। 

इसी तरतम्‍य  में लोक शिक्षण संचालनालय मध्‍यप्रदेश गौतम नगर भोपाल के पत्र क्रमांक /रामाशिअ/अतिथि शिक्षक/2019/1582 भोपाल दिनांक15/05/2019 में अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र जनरेट करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके अनुक्रम में एन0आई0सी0 द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र जनरेट करने की प्रक्रिया आनलाईन प्रणाली GFMS पोर्टल पर जानकारी उपलब्‍ध करायी गयी थी। इस आदेश के अनुसार अतिथि शिक्षकों द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र बनवाने के लिये संस्‍था से समस्‍त सत्‍यापित प्रपत्र एकत्रित कर संकुल कार्यालय में जमा किये थे। जिसमें प्रत्‍येक वर्ष का क्‍लेम फार्म, अतिथि शिक्षक उपस्थिति पंजी की छाया प्रति, मानदेय भुगतान की छाया प्रति, एक फाइल कवर में व्‍यवस्‍थित रूप से संधारित कर जमा किये गये थे किन्‍तु आज दिनांक तक इन पर कार्यवाही नहीं हुई और न ही इन्‍हें अतिथि शिक्षक प्रबंध प्रणाली की लागिन पर चढाया गया। 

जिसमें सबसे अधिक समस्‍या आफलाइन अर्थात मैन्‍युअली क्‍लेम फार्म जमा करने वाले अतिथि शिक्षकों की है। प्रशासन द्वारा आफलाइन अनुभव प्रमाण पत्र को पोर्टर पर फिडिंग करने के आदेश ही नहीं दिये जिससे आज भी र्मैन्‍युअली जमा किये गये क्‍लेम फार्म की फाइल संकुल में धूल खा रही हे इसी कारण अतिथि शिक्षक की लागिन आई0डी0 पर आफलाइन कार्यदिवस का विवरण नहीं दिखायी दे रहा जबकि आनलाइन मानदेय भुगतान का विवरण पोटर्र पर दर्ज है।

शिक्षक भर्ती परीक्षा की काउंसिलिंग अगले माह प्रारंभ  हो रहीं है जिसमें अतिथि शिक्षक को मध्‍यप्रदेश शासन स्‍कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक /एफ 01-119 /2018/20-1 भेापाल दिनांक 28/08/2018 के प्राथमिक शिक्षक/माध्‍यमिक शिक्षक/उच्‍च माध्‍यमिक शिक्षक के नियोजन की प्रक्रिया पेज नम्‍बर 8 पर‍शिष्‍ट-1 में कण्‍डिका ब (2) में स्‍पष्‍ट लिखा है कि (अतिथि शिक्षक के प्रकरण में अनुभव प्रमाण पत्र) मूल प्रमाण पत्रों का सत्‍यापन किया जायेगा।

जबकि अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र आज तक नहीं बने है। अनुभव प्रमाण पत्र जारी न होने से अनुभवी अतिथि शक्षिकों का भविष्‍य अंधकार में जा रहा है जिससे 25 प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा अतिथि शिक्षक गुहार लगा रहे है कि जल्‍द से जल्‍द अनुभव प्रमाण पत्र जारी करे, जिससे हमारा भविष्‍य सुरक्षित हो। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });