भोपाल। एमपी नगर की मल्टीलेवल पार्किंग की छत पर रूफ टॉप स्ट्रीट फूड जोन बनाया जाएगा। अपनी तरह के इस पहले स्ट्रीट फूड जोन में एक छोटा सा थिएटर होगा और चिल्ड्रंस प्ले जोन भी बनाया जाएगा। फूड जाेन में 125 स्टॉल लगाए जाने की संभावना है, जहां हर तरह का फूूड लोगों को मिल सकेगा।
सुरक्षा के लिहाज से बाउंड्रीवॉल पर टफंड ग्लास लगाया जाएगा और यहां खूबसूरत लाइटिंग होगी। सभी स्टॉल के लिए ग्राहकों का सीटिंग अरेंजमेंट कॉमन होगा। यहां एक टीवी स्क्रीन लगाई जाएगी और एक एम्फीथिएटर की भी प्लानिंग की जा रही हैै। स्मार्ट सिटी कंपनी इसकी तैयारी कर रही है। दो महीने में यह फूड जोन चालू होने की उम्मीद है।
टाउन प्लानर सुयश कुलश्रेष्ठ ने कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग की छत का एरिया लगभग 1 लाख 66 हजार वर्गफीट है और खाली पड़ी है। इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। तत्कालीन अपर आयुक्त एमपीएस अरोरा के कार्यकाल में इस छत को लीज पर देने का प्रस्ताव भी आया था लेकिन कलेक्टर दर बहुत अधिक होने से इसके लिए कोई ऑफर नहीं मिला था। एैसे में स्ट्रीट फूड जोन एक बेहतर आइडिया हो सकता है।