नीमच। सावधान! अगर आपका बच्चा खाता हैं इनाम वाले स्नेक्स! तो हो जाइए सावधान! क्योंकि छोटे बच्चों में स्नेक्स व अन्य खाद्य सामग्रियों को खाने का चलन बढ़ रहा हैं। अत्यधिक मुनाफ़े के चक्कर में निर्माता स्नेक्स के पैकेट में छोटे-छोटे प्लास्टिक के खिलौने डाल देते हैं।
इनाम युक्त स्नेक्स के प्रलोभन में बच्चे स्नेक्स के ख़रीदकर खाते हैं। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में ऐसे ही इनाम युक्त स्नेक्स खाने से एक 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गईं। दरसल नीमच जिले के केनपुरिया गाँव के 4 वर्षीय बालक रोहित ने स्नेक्स का पैकेट खरीदा। पैकेट में इनाम के तौर पर सीटी (whistle) थी। बालक स्नेक्स समझकर सीटी भी निगल गया। सीटी बालक के गले में जाकर अटक गई। जिसके कारण रोहित पिता शौकीन बंजारा की सांस रूकने लगी और उसकी मौत हो गई।
आनन-फानन में बालक को अस्पताल लाया गया डॉक्टर ने बालक की मौत गले में सीटी फंसने की वज़ह से होने की पुष्टी की। बाज़ार में खिलौने का प्रलोभन देकर कई तरह के खाद्य सामग्रियां बच्चों को परोसी जा रहीं हैं, इसलिए सावधान आपका बच्चा भी कुरकुरे का शौकीन है तो सतर्क रहें, सुरक्षित रहे।