भोपाल। शासकीय स्कूलों में अब कक्षा पहली और दूसरे के बच्चों के लिए राज्य शिक्षा केंद्र स्लेट और पेंसिल समेत अन्य सामान उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि बच्चे इससे गणित और हिंदी जैसे विषयों का अभ्यास कर सकें। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने प्रदेश के सभी जिला परियोजना समन्वयकों को आदेश जारी कर दिए हैं।
अभी बच्चों को गणवेश और किताबें उपलब्ध कराई जाती हैं। शासकीय स्कूलों में पहली और दूसरी कक्षाओं में किताब से बच्चों को अभ्यास कराया जाता है। इसमें दी गईं कहानी और चित्रों के माध्यम से बच्चों को सिखाया जाता है। बच्चों को अधिक और बेहतर अभ्यास के लिए स्लेट के माध्यम से अभ्यास कराने का निर्णय लिया है। राज्य शिक्षा केंद्र दक्षता उन्नयन अंतर्गत लेखन कौशल और पाठ्यपुस्तकों में दी गई गतिविधियों के अभ्यास करने के मकसद से यह सुविधा देने जा रहा है।
इसके लिए शासन प्रति छात्र 70 रुपए खर्च करेगा। शाला प्रबंधन (एसएमसी) समिति के माध्यम से इसकी खरीदी की जाएगी। इसमें बच्चों को फाइबर बोर्ड की एक स्लेट, एक पैकेट पेंसिल, 12 रंगीन पेंसिल, 5 रबर और 5 नग पेंसिल भी दी जाएंगी।