इंदौर। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने राज्यसेवा परीक्षा-2019 Madhya Pradesh State Service Exam-2019 की घोषणा कर दी है। Madhya Pradesh Public Service Commission आयोग ने इस संबंध में विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके अनुसार मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक साल से मध्यप्रदेश के विद्यार्थी इस परीक्षा Madhya Pradesh State Service Exam-2019 की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। इसके साथ ही यहां यह बताना प्रासंगिक होगा कि मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा Madhya Pradesh State Service Exam-2019 के माध्यम से मध्य प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, जेल अधीक्षक, नायब तहसीलदार आदि प्रशासनिक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
हालांकि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पिछले दिसंबर में ही मध्यप्रदेश राज्यसेवा परीक्षा 2019 Madhya Pradesh State Service Exam-2019 की घोषणा की जानी थी। आयोग Madhya Pradesh Public Service Commission ने कुल 330 पदों के साथ प्रारंभिक विज्ञापन जारी किया गया है। हालांकि आने वाले दिनों में पदों में वृद्धि की संभावना भी जताई जा रही है।
शासन की ओर से रिक्तियां व पदों की जानकारी पीएससी तक नहीं पहुंचने से विज्ञापन में देरी हो रही थी।प्रारंभिक तौर पर Madhya Pradesh State Service Exam-2019 राज्यसेवा में डिप्टी कलेक्टर के 27 पद, डीएसपी के 22 पदे और नायब तहसीलदार के 71 पद शामिल है। वित्त, स्कूली शिक्षा और जनसंपर्क के अधिकारी स्तर के पद भी राज्यसेवा में शामिल किए गए हैं, हालांकि अब भी कई अन्य विभागों की ओर से पदों की जानकारी पीएससी को नहीं भेजी गई है। माना जा रहा है एक-दो सप्ताह में कुछ और विभागों के पद इसमें शामिल हो सकते हैं।