भोपाल। संचालक नगर तथा ग्राम निवेश भोपाल श्री राहुल जैन की सेवाएँ केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के निज सचिव के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से 5 वर्ष की अवधि के लिये भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय नई दिल्ली को सौंपी गई हैं।
अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा अतिरिक्त प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) श्री स्वतंत्र कुमार सिंह को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ आगामी आदेश तक आयुक्त सह संचालक नगर तथा ग्राम निवेश मध्यप्रदेश भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अपर मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल श्रीमती उषा परमार को उप-सचिव गृह विभाग तथा सुश्री सलोनी सिडाना अपर कलेक्टर जिला भोपाल को अपर मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल पदस्थ किया गया है।
राजेश भूषण, आईएएस केंद्रीय सचिवालय में सचिव
नई दिल्ली। सक्षम प्राधिकार ने केंद्रीय सचिवालय में सचिव (समन्वय) श्री राजेश भूषण, आईएएस (बिहार : 1987) को तत्काल प्रभाव से केंद्रीय सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) का अतिरिक्त कार्यभार और दायित्व सौंपे जाने को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति उस पद पर नियमित नियुक्ति होने या अग्रिम आदेश, जो भी पहले हो, के अनुरूप की गई है।