जो हुआ, वो मेरे और अल्लाह के बीच की बात थी: न्यूड वीडियो के बाद पॉप सिंगर ने कहा | PAKISTAN NEWS

सेंट्रल डेस्क। न्यूड वीडियो वायरल होने के बाद पहली बार पाकिस्तान की फेमस पॉप सिंगर रबी पीरज़ादा (Rabi Peerzada) का बयान आया है। उनका कहना है कि जो कुछ भी हुआ, वह उनके और अल्लाह के बीच की बात है। उन्होंने वीडियो के बारे में अपनी सफाई पेश की है। 

मैंने वह वीडियो अकेले में बनाया था

पाकिस्तान की पॉप सिंगर रबी पीरज़ादा ने कहा कि इतने दिन की ख़ामोशी के बीच मैं जो कुछ भी हुआ उसका जवाब तलाश रही थी। जो कुछ भी हुआ, वो मेरे और अल्लाह के बीच की बात थी। मैंने जो वीडियो अकेले में बनाया था। इस दौरान मैंने अल्लाह से राब्ता किया और अपने इस बुरे वक़्त को समझने की कोशिश की। 

पॉप सिंगर के वायरल वीडियो में क्या था

बता दें कि पाकिस्तानी सिंगर के ही न्यूड वीडियो वायरल हो गए थे। एक वीडियो में बिकिनी में थी। वह सेक्स टॉयज़ लिए थी, जबकि दूसरे वीडियो में पूरी तरह से न्यूड होकर डांस कर रही थीं। ये वीडियो वायरल होते ही पाकिस्तान में हड़कंप मच गया था।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!