SC-ST, OBC और अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए प्रगति स्कॉलरशिप योजना | EDUCATION NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने एससी-एसटी, ओबीसी (SC-ST, OBC ) और अल्पसंख्यक वर्ग के परिवारों के लिए प्रगति स्कॉलरशिप योजना (Pragati scholarship scheme) शुरू की है। इसके तहत जिन परिवारों में दो बेटियां हैं उन बेटियों की पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाएगी।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार की सालाना आय छह लाख रुपए से कम होना आवश्यक है, उनमें से एक बेटी को एआईसीटीई (ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) के इंजीनयरिंग या फार्मेसी कोर्स में फीस के बराबर स्कॉलरशिप मिलेगी। एमएचआरडी की इस स्कॉलरशिप का फायदा विद्यार्थियों को शिक्षण सत्र 2020 से मिलना शुरू हो जाएगा। इससे परिवारों के सामने मोटी फीस का संकट दूर हो जाएगा।

इन कोर्स पर लागू होगी योजना

मैनेजमेंट : एमबीए (फुल टाइम-कोर एमबीए), स्पेशलाइजेशन कोर्सेस।
इंजीनियरिंग : बीई (सभी ब्रांच), एमई और एमसीए।
फार्मेसी : बीफार्मा, एमफार्मा।

फीस और किताबों के लिए एमएचआरडी देगी राशि

एमएचआरडी की ओर से इस स्कॉलरशिप के तहत छात्राओं को उनकी कॉलेज फीस और बुक्स के लिए राशि मिलेगी, ताकि पढ़ाई के दौरान छात्राओं को कोई परेशानी नहीं आए। ज्यादातर प्रोफेशनल कोर्सेस की फीस ज्यादा होती है और बाजार में किताबें भी महंगी मिलती हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!