SDM के SDO बेटे के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज | BHOPAL NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। हबीबगंज पुलिस ने पीडब्लूडी खंडवा में पदस्थ एसडीओ (PWD Khandwa SDO) के खिलाफ दहेज प्रताड़ना (Dowry harassment) का मामला दर्ज (Case registered) किया है। एसडीओ की पत्नी ने पति, सास और ससुर के खिलाफ प्रताड़ना का आराेप लगाया है। 

इधर, एसडीओ ने आराेपाें काे गलत बताते हुए कहा कि उन्हाेंने जब काेर्ट में पत्नी से अलग रहने के लिए अर्जी दी, उसी के बाद पत्नी ने उनके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कराया है। हबीबगंज थाना प्रभारी एसके सक्सेना ने बताया कि फरियादी प्राची शर्मा (Prachi Sharma) ने शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि वह एमबीए पास है और जावरा रतलाम में रहती है। 14 जूून 2018 को उसकी शादी खंडवा पीडब्ल्यूडी में पदस्थ एसडीओ सजल उपाध्याय (SDO Sajal Upadhyay) से हुई थी। 

उनके पिता संजय उपाध्याय (Sanjay Upadhyay) सिलवानी में एसडीएम हैं। शादी के बाद से ही उसके पति सजल, सास मीना और ससुर संजय दहेज में 50 लाख और जेवरात लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। जब उसके परिजनाें ने दहेज नहीं दिया ताे उन्होंने उसे मारपीट करके घर से बाहर निकाल दिया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!