भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) के रेस्ट हाउस में आराम कर रहे लखनऊ के टीटीई विशाल सक्सेना (TTE Vishal Saxena) की रविवार को मौत (death) हो गई।
रेलवे ने बताया कि उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। बजरिया पुलिस के मुताबिक विशाल सक्सेना पुत्र डीके सक्सेना (50) रेलवे में टीटीई थे और लखनऊ जंक्शन में पदस्थ थे। लखनऊ-गरीब रथ एक्सप्रेस (Lucknow-Garib Rath Express) ट्रेन में ड्यूटी के दौरान वह भोपाल पहुंचे और रेस्ट हाउस में रेस्ट कर रहे थे।
दोपहर को उनके सीने में दर्द उठा। तुरंत ही एम्बुलेंस से उन्हें कोच फैक्टरी स्थित रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।