ग्वालियर। अमृत योजना के तहत शहर में बिछाई जा रही पाइप लाइन की खुदाई के दौरान मुरार के मेहरा गांव में मंगलवार को प्राचीन देव प्रतिमा मिली (Ancient god statue found) है। प्रारंभिक तौर पर यह आंकलन किया जा रहा है कि यह प्रतिमा कई हजार साल पुरानी हो सकती है।
हालांकि अभी तक इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों ने कोई भी बयान जारी नहीं किया है। पुरातत्वविद् व नगर निगम के संग्रहालय के पूर्व अधीक्षक प्रो. रमाकांत चतुर्वेदी का कहना है यह प्रतिमा अति प्राचीन है। विस्तृत जानकारी बारीकी से अवलोकन करने के बाद ही पता लग सकेगी। मूर्ति को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह किरीट मुकुटधारी भगवान विष्णु की हो सकती है।
खुदाई स्थल पर आयुध वाहन प्रतीक चिन्ह देखकर अधिक स्पष्ट हो सकेगा कि यह प्रतिमा कितनी प्राचीन है। प्रतिमा को देखने के बाद ही स्पष्टतौर पर उनके कालखण्ड की जानकारी पता लग सकेगी। प्रारंभिक तौर पर प्रतिमा 9वीं या 10वीं शताब्दी की लग रही है।