भोपाल। गुनगा इलाके में 14 वर्षीय किशोरी के साथ पड़ोसी युवक पिछले कई महीनों से दुष्कर्म कर रहा था। किशोरी के गर्भवती होने पर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। केस दर्ज होने की भनक लगते ही ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस तलाश कर रही है।
गुनगा निवासी 14 वर्षीय किशोरी घरेलू काम करती है। पिछले दिनों पेट दर्द की शिकायत के बाद परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे थे। जांच में पता चला कि वह किशोरी गर्भवती है। परिजनों ने जब किशोरी से पूछताछ की तो उसने बताया कि अप्रैल में पड़ोस में रहने वाले शाहरुख नामक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।
इसके बाद से वह लगातार डरा-धमकाकर उसके साथ गलत काम कर रहा था। आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके कारण वह चुप रही। इस खुलासे के बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।