इंदौर। भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच होने वाले टी-20 मैच (T20 matches) के लिए जनरल कैटेगरी के टिकट आज (25 दिसंबर) से मिलना प्रारंभ हो गए है। यह मैच 7 जनवरी मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium, Indore) में होगा।
इस टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का गवाह बनने की इच्छा रखने वाले दर्शकों को सामान्य श्रेणियों की अलग-अलग दीर्घाओं के हरेक टिकट के लिये 500 से 4,920 रुपये तक चुकाने होंगे। इस स्टेडियम की क्षमता करीब 27,000 दर्शकों की है। दर्शक www.paytm.com और www.insider.in वेबसाइट पर टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं। इस कैटेगरी के सभी टिकट ऑनलाइन खरीद जा सकेंगे। एक व्यक्ति केवल चार टिकट ही खरीद सकेगा। तीन साल से अधिक उम्र के बच्चों का टिकट अनिवार्य रहेगा।
यह हैं टिकट के दाम
साउथ पैवेलियन अपर 4920 रुपए
साउथ पैवेलियन लोवर 4305 रुपए
महिला ब्लॉक साउथ पैवेलियन 4305 रुपए
विकलांगों के लिए साउथ पैवेलियन का टिकट 2153 व वेस्ट गैलरी 250 रुपए
वेस्ट स्टैंड पहली व दूसरी मंजिल 900 रुपए
इस्ट स्टैंड पहली व दूसरी मंजिल 750 रुपए
वेस्ट स्टैंड लोवर 650 रुपए
वेस्ट गैलरी 650 रुपए
गैलरी इस्ट स्टैंड लोवर 500 रुपए