5 साल में 10 लाख नौकरियां दिलाएगी कमलनाथ सरकार, लेकिन प्राइवेट सेक्टर में | MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार का 1 साल पूरा हो गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना विजन डॉक्यूमेंट शेयर किया। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि वह कुल 5 साल की सरकार में मध्य प्रदेश की 10 लाख बेरोजगारों को नौकरियां दिलाएंगे। डिटेल शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि यह सभी नौकरियां प्राइवेट सेक्टर में होंगी। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ के विजन डॉक्यूमेंट के अनुसार अगले पांच साल में 10 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा करने की बात कही गई है। 3.50 लाख जॉब मैन्युफैक्चरिंग तो 1.50 लाख सर्विस सेक्टर से रोजगार सृजित किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य पांच लाख जॉब पर्यटन क्षेत्र से निकलेंगे। इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री खुद इस रोडमैप की सतत मॉनिटरिंग करेंगे।

और क्या-क्या खास है मुख्यमंत्री कमलनाथ के विजन डॉक्यूमेंट में

गांव को सड़क, बिजली और ब्रॉडबैंड इंटरनेट
बेंगलुरू सिलिकॉन सिटी की तर्ज पर प्रदेश में नई सिलिकॉन सिटी। 
सिंचित क्षेत्र का रकबा 40 से 65 लाख हेक्टेयर किया जाएगा। 
सूक्ष्म सिंचाई 5.27 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 10 लाख हेक्टेयर करेंगे।  
प्राथमिक शिक्षा में 100% नामांकन और 0% ड्रॉपआउट तय होगा। 
हर गांव-हर घर में 24 घंटे बिजली, पक्की सड़कें और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा मिलेगी। 
नवकरणीय ऊर्जा ग्रिड की क्षमता 4 हजार से 13 हजार मेगावाट करेंगे। 
राइट टू वाटर’ और ‘राइट  टू हेल्थ’ में हर घर में शुद्ध पेयजल देंगे। 
प्रदेश के हर गांव में सड़क, बिजली और ब्रॉडबैंड इंटरनेट से युक्त किया जाएगा।
डू इट योर सेल्फ गवर्नेंस के माध्यम से ई गवर्नेंस से वी गवर्नेंस की परिकल्पना। 
नागरिक सेवाओं को ‘कहीं भी’ और ‘किसी भी समय’ के तर्ज पर किसी भी स्मार्ट फोन डिवाइस के माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाई जाएगी।

फोकस : नागरिक सेवा कहीं भी-कभी भी 

रोडमैप में समस्त नागरिक सेवाओं को ‘कहीं भी’और ‘किसी भी समय’के तर्ज पर किसी भी स्मार्ट फोन डिवाइस के माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाई जाएगी। साथ ही प्रदेश के हर गांव को सड़क, बिजली और ब्रॉडबैंड इनटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });