भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पर्यटन केंद्रों में एक नया नाम जुड़ गया है। भोपाल के बड़ा तालाब तो लोग हमेशा जाते ही हैं लेकिन आप यहां जाने का एक और कारण होगा और वह है म्यूजिकल फ्लोटिंग फाउंटेन जहां आप पानी पर फिल्म चलते हुए देखेंगे। जी हां यह भारत का सबसे बड़ा म्यूजिकल फ्लोटिंग फाउंटेन है।
सोमवार को हुई शुरुआत
देश के सबसे बड़े म्यूजिकल फ्लोटिंग फाउंटेन की शुरुआत सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की। इसी के साथ इसका पहला शो आयोजित किया गया। पहले शो में महात्मा गांधी की स्टोरी दिखाई गई। सीएम कमलनाथ ने कहा कि भोपाल के लिए और भी बहुत कुछ करेंगे।
भोपाल तालाब के पानी पर फिल्म चलती है
अब आप शान से कह सकते हैं कि भोपाल के तालाब के पानी पर सिर्फ वोट ही नहीं पूरी फिल्म चलती है। यहां आपको संगीत पर झूमते हुए फव्वारे ही नहीं मिलेंगे इसके अलावा एक ऐसी चीज मिलेगी जो मध्य प्रदेश में कहीं नहीं है। तालाब के पानी पर फिल्म चलेगी। आप परिवार के साथ इसका आनंद ले सकते हैं। यदि सोमवार का पहला शो आपसे चुप गया है तो नीचे वीडियो दिया गया है आराम से देखिए और आनंद उठाइए।