भोपाल के गरीब बेरोजगारों के लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग, कैंपस आएगा, नौकरियां मिलेंगी | BHOPAL NEWS

भोपाल। उद्यमिता विकास केन्द्र (सेडमैप) द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में भोपाल शहर में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के बेरोजगार युवक-युवतियां के लिये नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। 

यह प्रशिक्षण फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव ट्रेड में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिये आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर निर्धारित है। प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा। प्रशिक्षण के बाद सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिये 18 से 45 वर्ष आयु तक के बेरोजगार आवेदन कर सकते हैं। 

प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रशिक्षणार्थी को बी.पी.एल. राशन-कार्ड, अंक-सूची, आधार कार्ड और फोटो 20 दिसम्बर तक सेडमैप में जमा कर आवेदन करना होगा। इच्छुक व्यक्ति श्री अरूण गुप्ता जिला समन्वयक उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) 16-A अरेरा हिल्स भोपाल अथवा मोबाइल 9752140680 पर संपर्क कर सकते हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!