भोपाल। ‘बर्फी’ और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ जैसी हिट फिल्में बनाने वाले फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु बुधवार को भोपाल पहुंचे। अनुराग शहर में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग के लिए लोकेशंस देखने आए हैं।
इस दौरान अनुराग ने पुराने भोपाल में कुछ लोकेशन देखे और आसपास के इलाकों का भी विजिट किया। सूत्रों की मानें तो अनुराग जल्द ही भोपाल में शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। उनकी फिल्म, जिसका नाम अभी तय नहीं है, का कुछ पैचवर्क बचा हुआ है। इसकी शूटिंग भी यहां हो सकती है, चूंकि फिल्म के शुरुआती हिस्से इसी साल जनवरी में भोपाल में ही शूट हुए थे। इस फिल्म में राजकुमार राव, फातिमा सना शेख, आदित्य राय कपूर, अभिषेक बच्चन, सान्या मल्होत्रा और पंकज त्रिपाठी अहम किरदार निभा रहे हैं।
तब शूट के लिए राजकुमार और फातिमा भोपाल पहुंचे थे और चौक बाजार व इकबाल मैदान में सीन फिल्माए गए थे। चर्चा है कि इस फिल्म का नाम ‘लूडो’ हो सकता है। अनुराग बसु इस तरह के नामों के लिए पचाहने जाते हैं।