भोपाल। कमलनाथ सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों को स्मार्ट क्लास में तब्दील किया जा रहा है। राजधानी भोपाल में 11 सरकारी हाईवा हायर सेकेंडरी स्कूल स्मार्ट क्लास के लिए चुना गया है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने समीक्षा बैठक के दौरान मंजूरी दी है कि यदि शिक्षकों की कमी पड़े तो प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों को बुलाया जाए।
कलेक्टर ने सभी 11 स्कूलों के प्राचार्यों से वन-टू-वन चर्चा करते हुए वार्षिक परीक्षा की तैयारियों से लेकर शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर में विशेष रूप से परिवर्तन करने को कहा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना को निर्देश दिए कि उक्त स्कूलों में परीक्षाओं का परिणाम संतोषजनक रहें, इसके लिए शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए।
कलेक्टर ने कहा कि स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से तकनीकी ज्ञान भी उपलब्ध कराया जाए, इसके साथ ही शिक्षकों की ट्रेनिंग कराई जाए। कुल मिलाकर कलेक्टर चाहते हैं कि भोपाल के 11 स्मार्ट क्लास के परीक्षा परिणाम चौंकाने वाले हो।