माननीय मुख्यमंत्री जी, महोदय मैं एक संविदा कर्मचारी हूं। विगत 5 वर्षों से संविदा पद पर कार्यरत हूं। मेरी तरह कई भाई बहन हैं जो यह नौकरी कर रहे हैं जिनको मुझसे भी अधिक समय हो चुका है। श्रीमान हम लोग वर्षो से नियमितीकरण की आस् लगाये बैठे है किन्तु आज तक कुछ नहीं हुआ है।
श्रीमान हम संविदा कर्मचारियों को बहुत ही कम वेतन मिलता है जिसमे परिवार का पालन पोषण करना बहुत मुश्किल हो रहा है और महंगाई बढती जा रही है। दिनांक 05-06-2018 को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश क्रमांक C-5-2/2018/1/3 जारी किया था जिससे हमे राहत मिलती लेकिन आज तक उसका पालन नहीं हो पाया है। जिसमे नियमित पद का 90 प्रतिशित वेतन देने का प्रावधान था। अधिकारियों के द्वारा बताया जा रहा है सरकार वित्तीय संकट से जूझ रही है लेकिन श्रीमान इस विषय को अभी छोड़ भी दे तो जिसमे वित्तीय भार नहीं आ रहा वह भी लागू नहीं किया गया।
मसलन सरकारी नौकरी में 20 प्रतिशत आरक्षण जो बड़ी–बड़ी भर्तियां निकल रही हैं उसमे आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा तो उस आदेश का क्या मतलब है। कई संविदा कर्मचारी बी.एड योग्यता रखते हैं एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 एवं 2 उतीर्ण है, न सरकारी नौकरी में आयु सीमा में छूट दी जा रही है। श्रीमान आपसे निवेदन है कृपया आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट तत्काल इन भर्तियो में लागु कर हमे नियमानुसार लाभ दिया जावे।
प्रार्थी
संविदा कर्मचारी