ग्वालियर। दोस्त की पत्नी से चाकू की नोंक कर दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करने का मामला दो साल बाद पुलिस के सामने आया है। घटना सिरोल की है। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पीडि़ता ने सोमवार को पुलिस को बताया कि गोहद निवासी जसराम बाल्मीक (Jasram Balmik) पति का दोस्त है। इसके कारण उसका घर आना-जाना लगा रहता था। दो साल पहले घर आया था। उस वक्त पति बाहर गए थे। तो जसराम ने चाकू से उसकी हत्या करने की धमकी देकर रेप किया। उसका वीडियो भी बनाया। फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर दो साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। उसके हौंसले इतने बुलंद हो गए कि जब चाहता उससे शारीरिक संबंध बनाता।
उसकी ज्यादती से तंग थी, लेकिन बदनाम होने के डर से चुप रही। अब सहन नहीं हुआ तो पति को घटना बताई। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।