बृजेश की बहन हनी ट्रैप का शिकार हो गई थी, इसलिए सुसाइड किया | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। BA फाइनल ईयर के छात्र बृजेश सिंह की आत्महत्या (Brijesh Singh's suicide) का खुलासा हो गया है। पुलिस ने जो जानकारी दी उसके अनुसार बृजेश की बहन को हनीट्रैप का शिकार (Hunting honeytrap) बना लिया गया था। 

एक युवक जितेंद्र शर्मा (Jitendra Sharma) अपनी कथित गर्लफ्रेंड शिवानी (Girlfriend Shivani) के साथ मिलकर बृजेश की बहन को ब्लैकमेल कर रहे थे। इसी तनाव में आकर बृजेश ने आत्महत्या की। मुरार थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के काशीपुरा निवासी बृजेश सिंह पुत्र पान सिंह (Brijesh Singh son Pan Singh) बीए तृतीय वर्ष का छात्र था और 1 दिसम्बर की रात उसने फांसी लगाकर जान दी थी। मर्ग कायम कर मामले की जांच की तो पता चला कि मृतक की बहन को जितेन्द्र शर्मा अपनी महिला मित्र शिवानी की मदद से ब्लैकमेल कर रहा था।

बहन की बदनामी के डर से बृजेश डिप्रेशन में चल रहा था और डिप्रेशन के चलते ही उसने फांसी लगाकर जान दी है। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी जितेन्द्र शर्मा और शिवानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });