इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में दो साल के बच्चे को कार ने रौंद (Accident by car) दिया। वह पांच साल की बहन के साथ जा रहा था। राहगीरों ने उसे अस्पताल भिजवाया लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है।
पुलिस के मुताबिक, घटना धार रोड स्थित संजीवन पैथोलॉजी के पास की है। चंदन नगर थाने के पास रहने वाले अरशद अली (Arshad Ali) के दो वर्षीय बेटे अंसाफ अली (Ansaf Ali) को घायल अवस्था में राहगीर जितेंद्र राठौर (Jitendra Rathore) निवासी बियाबानी ने जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजन ने बताया अरशद फेरी लगाने का काम करता है। अंसाफ बड़ी बहन के साथ जा रहा था। अचानक सफेद रंग की कार रौंदते हुए महू की तरफ भाग गई।
जितेंद्र के मुताबिक, कार अंसाफ के पेट के ऊपर से निकल गई थी। कई लोग वहां से गुजरे लेकिन किसी ने उसे नहीं उठाया। उसने देखा तो थाने लेकर पहुंचा। ड्यूटी अधिकारी ने तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया। यहां से एमवाय अस्पताल रवाना किया लेकिन उसने दम तोड़ दिया।