इंदौर। पूर्वी रिंग रोड पर मयूर अस्पताल के पास एक पेड़ से लटका हुआ वृद्ध का शव का मिला है। रात में वह घर से निकला था। संभवत: रात में ही फांसी लगा ली। पुलिस के अनुसार आज सुबह घूमने निकले लोगों ने वृद्ध को फंदे पर लटके हुए देखा। इस पर पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस का दल वहां पहुंचा था।
आसपास तलाश की तो वृद्ध की शिनाख्त बिहारीलाल पिता तोलाराम कैथवास (Bihari Lal's father Tolaram Kathwas) (65) निवासी विनोबा नगर के रूप में हुआ है। परिवार वाले उन्हें खोजते हुए पुलिस के पास पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें घटनास्थल पर भेजा तो उन्होंने उसकी पहचान कर ली। पूछताछ में पता चला है कि कल रात को घर में कुछ कहासुनी हो गई थी। इसके बाद परिवार वालों से नाराज होकर घर से निकल गए थे। परिजनों को लगा कि वह कुछ देर में वापस आ जाएंगे। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आए तो परिजनों ने उन्हें आसपास खोजा, लेकिन नहीं मिले तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस का अनुमान है कि रात में घर से निकलने के बाद वह घूमते हुए घटनास्थल तक पहुंचे और वहां पर फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई की जा रही है