इंदौर। महू में पांच साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले हैवान को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहुंची। शराब के नशे में धुत आरोपी माता-पिता के साथ सो रही बच्ची को उठाकर ले गया और दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी।
मारने के बाद वह उसे वहीं पर छोड़कर अपने घर जाकर सो गया था, जो घटनास्थल से पास में ही है। सुबह जब पुलिस पहुंची तो वह घर से ही पूरी कार्रवाई देखता रहा। पुलिस से सीसीटीवी दिखाकर लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने आरोपी अंकित सिंह (Ankit Singh) निवासी बंगला नंबर - 122 का नाम लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे उठाकर सख्ती दिखाई तो उसने जुर्म कबूल लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी गर्भवती है। कोतवाली थाना प्रभारी अभय नेमा ने बताया कि सोमवार सुबह जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्ची के कपड़े नहीं थे।
खंडहरनुमा इमारत के एक कमरे में संदिग्ध कपड़े और दूसरे में बच्ची का शव पड़ा था। पुलिस को अंदेशा है कि जहां कपड़े मिले वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद मारकर दूसरे कमरे में फेंका गया।