फुटपाथ पर खुन से लथ-पथ मिला युवक का शव, ईंट मारकर कर की हत्या | INDORE NEWS

इंदौर। फुटपाथ पर विवाद के चलते एक व्यक्ति की ईंट से वार कर हत्या कर दी गई। लोगों ने शव देखा तो वे भी घबरा गए और तुरंत पुलिस को जानकारी दी। संयोगितागंज इलाके में नौलखा चौराहे के पास रविवार सुबह फुटपाथ पर एक व्यक्ति का लहूलुहान शव मिला है। उसके सिर पर चोट के गंभीर निशान थे। 

लोगों ने खुन से लथ-पथ शव देखा और पुलिस को जानकारी दी। लोगों ने डायल 100 पर शिकायत की तब पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। सीएसपी ज्योति उमठ ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का नाम शेर सिंह पता चला है। पुलिस ने कहा देखकर ये कहा जा सकता हैं कि युवक के सिर पर ईंट से वार कर हत्या की गई है संभवत रात में नशे के दौरान विवाद के चलते किसी परिचित ने ही हत्या की है। पुलिस ने कहा ये भी पता चला है कि शेर सिंह का परिवार राजेन्द्र नगर इलाक़े में रहता है उसकी हरकतों के चलते परिवार ने उसे घर से निकाल दिया था और तब से ही वो यहां-वहां घुमता रहता था। 

फिलहाल पुलिस परिवार की तलाश कर रही है साथ ही मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश भी की जा रही है। प्रारंभिक जांच में फिलहाल मृतक का नाम ही पता चल पाया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });